top of page

E-Shram Card: क्या स्टूडेंट भी बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड, जानें क्या है सरकार की गाइडलाइंस

E-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल पर अभी तक 2.5 करोड़ से ज्यादा असंगठित श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसका उद्घाटन 26 अगस्त, 2021 को किया गया था. e-Shram पोर्टल माइग्रेंट लेबर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स आदि असंगठिक वर्कर्स का पहला नेशनल डेटाबेस है. वहीं कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या छात्र ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. और अगर बनवा भी सकते हैं, तो इसकी गाइडलाइन्स क्या है? 

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए गाइडलाइन 
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर कई गाइडलाइन निकाली है. अगर हम उसके अंतर्गत ही ये कार्ड बनाएंगे तो फायदेमंद रहेगा नहीं तो हमें नुकसान हो सकता है.

सिर्फ ये लोग बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड 
गाइडलाइन के मुताबिक यह कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए है. असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे ही लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं. ऐसे लोग जो ईपीएफओ (EPFO)या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सकता.

ये स्टूडेंट्स नहीं बनवा सकते श्रम कार्ड 
ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल से कम है, इस कार्ड को नहीं बना सकते है. बाकि ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है. ऐसे सभी स्टूडेंट यह कार्ड बनवा सकते हैं.

ई-श्रम पोर्टल और कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
इस सरकारी डेटाबेस में पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) सहित सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा) योजनाओं को जोड़ा जाएगा. असंगठित कामगार इस डेटाबेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रम मंत्रालय ने ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण के लिए लगभग 404 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है.

अगर आप श्रमिक कार्ड से जुडी अन्य जानकारी जैसे – इसके लिए योग्यता क्या-क्या है और कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगा व सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है | तो अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |

ई-श्रमिक कार्ड क्या है ?

इसके तहत सभी मजदूरों का डाटा केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा और सभी मजदुर वर्ग के लोग को ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा | तो ऐसे लोग जो मजदूर श्रेणी में आते है | उनको केंद्र सरकार की तरफ से कई तरफ की सुविधाएँ दिया जायेगा जैसे – अगर श्रमिकों के बैंक में डायरेक्ट पैसे भेजा जा सकता है |

Eshram Card Online Apply Application Fee

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा | लेकिन अगर आप UAN कार्ड में किसी भी तरफ का कोई भी डेटा अपडेट करवाते है | तो आपको Rs.20/- का भुगतान करना होगा 

E Shram Card Portal 2021 केंद्र सरकार ने भारत के सभी राज्यों के गरीब मजदूर नागरिकों के हित के लिए ई-श्रम योजना 2021 का शुभारंभ किया है। e-Shram Card 2021 के अंतर्गत श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जावेगा। ई-श्रमिक कार्ड के लाभ लेने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक श्रम और रोजगार मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से e-Shram Card Registration 2021 घर बैठे कर सकते हैं। e-Shram Portal 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया, लॉगइन, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज इत्यादि के बारे में नीचे अवलोकन कर सकते हैं। E Shram Card Portal दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के फायदे के लिए केंद्र सरकार ने लॉन्च किया हैं। ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2021 कराते ही मजदूरों को अपने-आप कई सुविधाएं मिलने लगेगा।

Shram Card: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने और उसका रखरखाव करने के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया है. इसका उद्देश्य देश के करोड़ों श्रमिकों की खुशहाली है. बड़ी संख्या में श्रमिक ई-श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यह श्रमिकों (Workers) का एक राष्ट्रीय डेटाबेस है जिसे श्रम मंत्रालय के तहत मोदी सरकार ने घोषित किया था. ई-श्रम पोर्टल का लक्ष्य 38 करोड़ से ज्याद श्रमिकों (Worker) को जोड़ना है. इन लोगों को ई श्रम कार्ड (e-Shram Card) दिए जाएंगे.

ये बनवा सकते हैं ई श्रम कार्ड

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक (Labour) और मजदूर के रूप में काम करने वाले लोग ई श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए सेक्शन से सेक्टर / श्रेणी डिटेल देखें.

कृषि मजदूर
-दूध का कारोबार करने वाले किसान
-सब्जी और फल विक्रेता
-प्रवासी मजदूर
-ईंट भट्ठा श्रमिक
-मछुआरे, सॉ मिल के कर्मचारी
-बीडली रोलिंग
-लेबलिंग और पैकिंग
-बढ़ई, रेशम उत्पादन श्रमिक
-नमक श्रमिक
-टेनरी वर्कर्स
-भवन और निर्माण श्रमिक
-चमड़ा श्रमिक
-घरेलू श्रमिक
-नाई
-अखबबार बेचने वाले
-रिक्शा चालक        
-ऑटो चालक
-रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
-घर की नौकरानी
-सड़क पर सामान बेचनेवाले
-मनरेगा वर्कर्स

अभी केंद्र सरकार द्वारा या श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा इस ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के बारे में कोई अधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है. इसीलिए श्रमिक (Worker) अभी बिना किसी परेशानी के अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. 

कोई भी कामगार (Worker) इस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकता है. आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है. श्रमिकों को इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या कहीं भी कोई भुगतान नहीं करना होगा.

मिलेगा 12 अंकों का यूनिक नंबर

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा.
 

bottom of page